बिहार में बीपीएससी की परीक्षा पास कर गौतम ने अभी-अभी एक सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी पाई ही थी कि उसके साथ खेल हो गया. एक रोज स्कूल में कुछ लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर दनदनाते हुए पहुंचे, क्लास से ही मास्टर जी को बंदूक के दम पर अगवा किया और जब तक पुलिस मास्टर जी को आजाद करवाती, उनका पकड़ौआ विवाह हो चुका था. देखें वारदात.