कानपुर मुठभेड़ का मुख्स सूत्रधार और 8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार विकास दुबे फरार है. कुख्यात अपराधी विकास दुबे जुर्म की दुनिया का पुराना खिलाड़ी है. विकास दुबे का नाम उस वक्त चर्चाओं में आया था. जब उस पर एक पुलिस स्टेशन में घुसकर यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री संतोष शुक्ला की हत्या करने का इल्जाम लगा था. जानिए संतोष शुक्ला मर्डर केस की पूरी कहानी, जब विकास दुबे के दुस्साहस से सिहर उठा था पूरा यूपी. बता दें कि यह यह वारदात का पुराना एपिसोड है.