बिहार में सातवीं बार नीतीश कुमार सीएम होंगे. पहली बार ऐसा हो सकता है कि बिहार में दो डिप्टी सीएम हों. करीब-करीब तय हो चुका है, बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. आज दिन भर डिप्टी सीएम पर सस्पेंस कायम रहा. जब सस्पेंस हटा तो मालूम चला कि सुशील मोदी का पत्ता कट गया है. तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधानमंडल का नेता चुन लिया गया है. बिहार में एनडीए की जीत के साथ ही बीजेपी की ओर से लगातार कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. आज इसका औपचारिक ऐलान कर दिया गया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है . कल शाम 4 बजे वो सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं महागठबंधन में भी तकरार देखने को मिल रही है. देखें वारदात, चित्रा त्रिपाठी के साथ.