scorecardresearch
 
Advertisement

देश से विदेश तक काली कमाई का धंधा, देखें विकास दुबे का काला साम्राज्य

देश से विदेश तक काली कमाई का धंधा, देखें विकास दुबे का काला साम्राज्य

चौबेपुर का एक गुंडा दखते ही देखते इतना बड़ा हो जाता है कि देश के अंदर तो छोड़िए दुबई और थाईलैंड तक में संपत्ति बना लेता है. चौबेपुर का एक गुंडा जिसके जुर्मों के बहीखाते से ही चौबेपुर थाने की फाइलें भरी रहती थीं, उस थाने का थानेदार तक उसकी मर्जी से तैनात होता था. ये सब विकास दुबे की दौलत के बदौलत थी. ना जाने कितने करोड़ों की और कहां-कहां विकास दुबे की संपत्ति है. अब उसकी मौत के बाद उसके खजाने की तलाश की जा रही है. इतना ही नहीं विकास दुबे के एनकाउंटर के साथ ही उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन क्लीन पार्ट टू की शुरूआत भी होने जा रही है. अगले एक घंटे में आज हम हम आपको विकास यादव से जुड़े हर राज़ का खुलासा करेंगे. देखें.

Advertisement
Advertisement