scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: Corona गया नहीं, Black Fungus फैलाने लगा दहशत!

वारदात: Corona गया नहीं, Black Fungus फैलाने लगा दहशत!

अब तक कोरोना का ये वायरस तबाही मचाए हुए था. मगर अब ये अपने साथ अपना एक काला साथी भी ले आया है. नाम है ब्लैक फंगस, जो कोरोना के मरीजों के लिए अब जान का दुश्मन बन गया है. लखनऊ, मुंबई, गुजरात, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना के मरीज़ों के अंदर पाया गया है ये ब्लैक फंगस. एक बार ये शरीर में घुस गया तो फिर ये जीने का ज़्यादा मौका नहीं देता है. वक्त पर इलाज ना मिले तो ज़िंदगी और मौत 50-50 के दोराहे पर आकर खड़ी हो जाती है. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.

Amid the Covid-19 outbreak in the country, cases of Mucormycosis have emerged in patients who were in the recovery phase of the disease. The fungal infection is more life-threatening and attacks those with weak immune systems or who have comorbidity like diabetes. The worst part is that mucormycosis, has a mortality rate of 50 per cent, with some only saved by removing an eye or jaw bone. Watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement