अगर बेहद पढ़े-लिखे और डाक्टर या मर्चेंट नेवी में कैप्टन जैसे लोग भी अंधविश्वास और काले जादू के चक्कर में पड़ जाएं तो इसे आप क्या कहेंगे? यकीन नहीं आता. पर यकीन मानिए मुंबई में ऐसे ही पढ़े-लिखे एक परिवार के अंधविश्वास के चलते कुल सात बालिग और नाबालिग लड़कियों की इज्जत तार-तार हो गई.