scorecardresearch
 
Advertisement

गटर के जरिए फरार होना चाहते थे खूंखार कैदी

गटर के जरिए फरार होना चाहते थे खूंखार कैदी

दुनिया का कोई भी कैदी जेल की चारदीवारी में कैद रहना नहीं चाहता. तारीख गवाह है कि हर दौर में हर शहर में जेल तोड़ कर भाग निकलने की कोशिशें होती रही हैं. कई बार ये कोशिशें कामयाब भी हुई हैं. जेल से भागने के लिए कैदियों ने हमेशा अलग-अलग तरीके अपनाए हैं. पर इनमें सबसे खास तरीका है जेल में सुरंग और इसी खास तरीके का इस्तेमाल करते हुए अहमदाबाद में अंग्रेजों के ज़माने की साबरमती जेल में 14 आतंकवादियों ने मिलकर 18 फीट लंबी सुरंग खोद डाली. पर इससे पहले कि इस सुरंग का मुंह जेल के बाहर खुलता कैदियों की पोल खुल गई.

Advertisement
Advertisement