दिल्ली के रहस्मयी ब्लेडमैन जो सिर्फ लड़कियों के चेहरे पर ब्लेड मारता और उनके चेहरे बिगाड़ देता था. हमने आपको ये भी बताया था कि ये ब्लेडमैन कोई नाकाम आशिक या सिरफिरा है. और वो सचमुच वही निकला. इस ब्लेडमैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने भी वारदात की खबर पर अपनी मुहर लगा दी.