रविवार सुबह इंडोनेशिया के सुराबाया शहर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाला एयर एशिया का लापता विमान क्रैश कर गया. मंगलवार को इस विंमान का मलबा सुराबाया शहर से करीब 1200 कलीमीटर दूर जावा सी में मिला. आशंका यही है कि इसमें सवार सभी 162 मुसाफिरों की मौत हो चुकी है. अंधेरा होने से पहले खोजी दस्ता 40 से ज्यादा लाशें समंदर से निकाल चुका था. विमान के मलबे की परछाईं भी पानी के अंदर नजर आ गई है.