कातिल शायद यही सोच कर लाश को स्टेशन के बाहर छोड़ गया था, कि किसी को उसका सुराग नहीं मिलेगा. लेकिन खून खुद अपने कत्ल की गवाही देता है. आखिरकार इसी गवाही ने बैग में मिली लाश का राज खोल दिया.