scorecardresearch
 
Advertisement

नाइजीरिया में भयावह वारदात, बोको हराम के कब्जे में 300 स्कूली बच्चे! देखें वारदात

नाइजीरिया में भयावह वारदात, बोको हराम के कब्जे में 300 स्कूली बच्चे! देखें वारदात

नाइजीरिया के आतंकवादी संगठन बोको हराम ने 2 हफ्ते पहले 110 लोगों का एक साथ सिर कलम कर पूरी दुनिया को दहला दिया था. नाइजीरिया से एक बार फिर ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर आई है. बोको हराम ने चिबोक इलाके में एक स्कूल पर धावा बोलकर वहां से 300 छात्रों को अगवा कर लिया है. इन छात्रों को क्यों अगवा किया है, बोको हराम ने इसका खुलासा अभी नहीं किया है. इस वारदात ने 6 साल पहले हुई उस वारदात को ताजा कर दिया है जब बोको हराम ने 300 लड़कियों को भी स्कूल से उठा लिया था. इनमें बहुत सी लड़कियों का कोई सुराग अब तक नहीं मिला है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement