सन 2020 सबसे ज्यादा कोरोना का आतंक रहा, लेकिन बोको हराम का आतंक भी कुछ कम नहीं रहा. नाइजीरिया के आतंकी संगठन बोको हराम की वजह से इस साल में मचा खूनी खेल हमेशा याद रखा जाएगा. आतंकी संगठन ने सालभर के भीतर कुल 12 आतंकी हमले किए, इन हमलों में कुल 500 से ज्यादा लोग मारे गए, हजारों लोग घायल हुए. एक स्कूल में हमला कर बोको हराम ने कुल 300 से ज्यादा बच्चों को भी अपने कब्जे में ले लिया. बोको हराम अब दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बन गया है. बोको हराम ने एक बार फिर नाइजीरिया में सनसनी मचा दी है. संगठन ने हैवानियत की साारी हदें पार कर दी है. कैलेंडर खोलते जाइए. महीनों के पन्ने पलटते जाइए. तारीखें बदलते जाइए. न कोई ऐसा महीना मिलेगा. न कोई ऐसा साल मिलेगा, जिसे नाइजीरिया के आतंकी संगठन बोको हरम ने अपनी क्रूर और दिल दहला देने वाली वारदातों से खून के रंग में रंगा ना हो. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.