बॉलीवुड के हीरो-हिरोइन की रंग-बिरंगी तस्वीरें हकीकत की अंधी गलियों में खोती जा रही हैं. फोटो लिए जाते हैं कैमरे के पीछे के महारथियों के हाथों, लेकिन वे पहुंच जाती हैं निर्देशकों और निर्माताओं के बिस्तरों पर. इसी में नुमाइश का बदनुमा चेहरा छिपा है.