सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन की बात सामने आई, तो लगा की सितारों की शामत आ गई. शामत ही तो, तभी बॉलीवुड की टॉप लिस्टर्स हिरोइनों का नाम ड्रग्स केस में आया और अब एनसीबी ने सबको समन तक दे दिया. कहते हैं जब किस्मत साथ दे रही हो तो हर चाल सीधी पड़ती है. मगर किस्मत का क्या? वो तो कभी भी पलट सकती है. अब दीपिका को लीजिए. कल तक दीपिका के सितारे बुलंद थे. उनका होना मानों फिल्मों की कामयाबी की गारंटी बन चुका था. दोस्तों की महफिल से लेकर हाई प्रोफाइल पार्टियों तक, दीपिका हर किसी की जान थी. बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्वान एंटरटेनमेंट की मालकिन जया साहा से पूछताछ क्या शुरू की, दीपिका की किस्मत अचानक ही पलट गई. ये किस्मत की चाल उल्टी थी. गोवा में शूट कर रही दीपिका का नाम अचानक से तफ्तीश में सामने आया और देखते ही देखते टीवी के पर्दे से लेकर अखबारों तक में छा गया. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.