बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब शुरू की तो हंगामा मच गया. सामने आया दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत जैसी फिल्मी हस्तियों का. इस खुलासे से बॉलीवुड हिल गया. इंसान जब बेहद दुखी होता है तो तलब होती है एंटरटेनमेंट की लेकिन जब एंटरटेनमेंट मुश्किल में हो तो इंसान कहां जाए. सितारों का फीलिंग हाई होता क्या है, देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.