सिर्फ तीन ओवर का गुनाह, पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ गया. सिर्फ 18 गेंदों का कलंक पूरी ज़िंदगी पर कालिख पोत गया. हर ने अपने हिस्से की छह-छह गेंदें बेचीं. खरीदने वाले ने तीनों ओवर सिर्फ एक करोड़ 40 लाख रूपये में खऱीदे. मगर आगे उन्होंने इन तीन ओवरों को तीन सौ करोड़ में बेच दिया.