हाजीपुर के घर के कमरे में खून की खून बिखरा पड़ा था. बिस्तर के नीचे, दीवार पर, हर तरफ़ खून के छींटे थे और तो और कमरे में ही खून से सना सब्ज़ी काटनेवाला एक तेज़धार फहसूल भी पड़ा था और हैरानी की बात ये थी कि ये कमरा जिस नीतू का था, वो रहस्यमयी तरीक़े से गायब थी. कमरे का ये मंज़र देख कर घरवालों की चीखें निकल गई. सुबह-सुबह घर में रोना-पिटना मच गया. किसी को समझ ही नहीं आ रहा था कि आख़िर आधी रात घर की बहू नीतू के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसके कमरे में इतना ख़ून बिखरा हुआ था और खुद नीतू कहां चली गई और तो और उसका मोबाइल फ़ोन भी लगातार स्विच्ड ऑफ आ रहा था. तो क्या रात को ही किसी ने फहसूल से काट कर नीतू का क़त्ल कर दिया? देखें वारदात.