इस कहानी और इसकी तस्वीरों को देखने-सुनने के बाद फैसला करना मुश्किल हो जाता है कि इन तस्वीरों में गुंडा कौन है? वो जो पीट रहा है या फिर जिसे पीटा जा रहा है? वैसे फैसला लेने में आपको ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. क्योंकि इंदौर पुलिस की बहादुरी की ऐसी तस्वीरें इससे पहले भी वारदात में दर्जनभर बार आ चुकी है. अब ये नई और ताजा तस्वीर भी देख लीजिए.