गौतम सिंघानिया हिंदुस्तान के अरबपति बिजनेस टायकून में से एक और कपड़ों के मशहूर ब्रांड रेमंड ग्रुप के मालिक हैं. लेकिन इन दिनों गौतम सिंघानिया की जाति जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वजह है अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से लगातार तल्ख़ होता गौतम का रिश्ता और नवाज की ओर से उन पर लगाए गए संगीन और चौंकाने वाले इल्ज़ाम. देखें वारदात.