देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को भरी दुपहरी में लोगों की आंखों के सामने एक वारदात होने वाली थी. लेकिन हो न सकी. क्योंकि उस वारदात को उन चौकन्नी निगाहों ने होने से बचा लिया. जिन पर दिल्ली को नाज है. दरअसल एक लड़की सरिता विहार मेट्रो के पास ओवर ब्रिज से कूदकर जान देने की कोशिश कर रही थी. लेकिन सीसीटीवी में लड़की की हरकतें कैद हो गई. जिसे देख सीआईएसएफ के जवानों ने उसे बचा लिया.