कहते हैं घर की लड़ाई जब तक घर में रहती है, तो सबकुछ ठीक रहता है, लेकिन बात वहीं बिगड़ जाती है, जब मियां-बीवी की लड़ाई चारदिवारी से निकल कर जमाने के सामने आ जाए. यूपी की महिला विधायक के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पति को उन पर शक क्या था, उन्होंने बीवी के घर ही रात के अंधेरे छापेमारी कर दी.