एक क़ातिल के दिमाग़ में क्या क्या चलता है? वाराणसी में 34 साल पुरानी एक कहानी का खुलासा हुआ है. जिसमें एक पढ़ा-लिखा युवा विक्की 23 साल तक अपने दिल में बदले की आग लिए फिरता है. आग ऐसी कि वह 5 लोगों की जान ले लेता है? इस केस के आरोपी के बयानों को जब सुना गया तो समझने की कोशिश हुई कि एक एक कातिल के दिमाग में आखिर क्या चलता है? देखें वारदात.