चंडीगढ़ पुलिस ने DNA जांच की बदौलत तकरीबन 16 सालों के बाद इस सीरियल किलर के चेहरे से नकाब हटाने में कामयाबी पा ली. चंडीगढ़ पुलिस ने मोनू कुमार नाम के इस सायको रेपिस्ट कम साइको किलर को गिरफ्तार किया. उसने साल 2008 से लेकर अब तक तीन लड़कियों को अपना शिकार बनाया है. देखें वारदात.