जब वो आजाद होता तब पूरी दुनिया की पुलिस उसके पीछे रहती. और जब वो कैद में होता तब भी जेल के बाहर पुलिसवालों की नींद हराम रहती. मगर आजकल उसका दिल बच्चा बना हुआ है और बने भी क्यों नहीं. जब 66 की उम्र में 22 साल की लड़की से शादी होगी तो दिल की धड़कनें अपना सुर तो बदलेंगी ही.