scorecardresearch
 
Advertisement

ढोंगी बाबा और उसकी श‍िष्या अरेस्ट, तंत्र साधना के नाम पर खेलते थे 'गंदा खेल'

ढोंगी बाबा और उसकी श‍िष्या अरेस्ट, तंत्र साधना के नाम पर खेलते थे 'गंदा खेल'

हमारे देश में ऐसा शायद ही कोई महीना गुज़रता हो, जब कोई ना कोई फ़र्जी बाबा बेनक़ाब ना हो. लेकिन लोग हैं कि इतने ढपोरशंखी बाबाओं की कहानियां सामने आने के बावजूद ऐसे बाबाओं पर आंख मूंद कर ऐतबार करे से पीछे नहीं हटते और अब नया मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया है, जहां ठीक राम रहीम और आसाराम की तर्ज़ पर अपना पापालोक चलानेवाले एक ऐसे बाबा की पोल खुली है, जो लड़कियों से मसाज के बहाने उन्हें अपने हरम तक लेकर आता था और फिर उनसे ज़्यादती करता था. और इससे भी ज़्यादा हैरानी का बात है कि इस काम में इस बाबा का साथ खुद उसकी चेली बन कर रहनेवाली कुछ लड़कियां ही देती थीं.

Advertisement
Advertisement