ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका में ठन गई है. चीन ने अपने समुद्री तट पर हाइपर सोनिक मिसाइल लगा दी है. हालांकि चीन का कहना है कि यह मिसाइल ताइवान के लिए नहीं, बल्कि उन देशों के लिए लगाई गई है, जो चीन और ताइवान के बीच आ रहे हैं. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन ताइवान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है, या क्या अमेरिका बीच में दीवार बनकर खड़ा है. समंदर में आग लगने वाली है. साउथ चाइना सी की लहरें धधकने वाली हैं. चीन और ताइवान के दरम्यान मौजूद इस समंदर के पानी में जंग की आहट सुनाई देने लगी है. अब क्या जंग की शुरुआत होने वाली है, देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.