scorecardresearch
 
Advertisement

अब अंतरिक्ष में बढ़ेगा ड्रैगन का दबदबा, China के Space Mission से मुश्किल में है America?

अब अंतरिक्ष में बढ़ेगा ड्रैगन का दबदबा, China के Space Mission से मुश्किल में है America?

दुनिया को यहां धरती पर कोरोना के वायरस में उलझा कर चीन वहां अंतरिक्ष में लंबी-लंबी छलांगे लगा रहा है. एक नहीं ड्रैगन के तीन-तीन एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष के मिशन पर निकल चुके हैं. जो तीन महीने तक स्पेस में अपना कब्ज़ा जमाए रहेंगे. जहां वो अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा से अलग अपना खुद का चीनी स्पेस स्टेशन तैयार कर रहे हैं. वहां से चीन जब चाहेगा जैसे चाहेगा किसी भी देश की जासूसी कर सकता है, ठीक अमेरिका की तरह. जैसे आज अमेरिका स्पेस से चीन समेत दूसरे देशों की जासूसी करता है, वैसे ही कल चीन भी उसकी जासूसी कर सकेगा. आज वारदात में बात चीन के स्पेस मिशन की.

Advertisement
Advertisement