जमीन से लेकर आसमान तक में शिकस्त खा चुका चीन अब पानी के अंदर नई साजिश रचने में जुटा हुआ है. गलवान घाटी में भारत ने चीन को सबक सिखाया ही है. ताइवान ने उसे अपने आसमान से भी खदेड़ भगाया है. लेकिन वो चीन ही क्या, जो बाज आ जाए. अब चीन अत्याधिनक उपकरणों से पैंगोंग त्सो लेक में पानी के अंदर झांकने की कोशिश कर रहा है. चीन की इस पूरी साजिश का करेंगे खुलासा, लेकिन सबसे पहले देखिए. जबलपुर के जल्लादों की एक ऐसी करतूत जिसे देखने के बाद शायद शैतान भी शर्मा जाए. इन गुंडों ने एक मामूली रोड एक्सीडैंट के बाद एक बेकसूर ऑटो ड्राइवर को इतना पीटा कि देखनेवालों की रूह कांप गई. देखिए वारदात.