बीते दस महीने से भारत और चीन के बीच सीमा पर जो विवाद बना हुआ था, उसके अब खत्म होने की उम्मीद नजर आने लगी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को आज जानकारी दी है कि भारत और चीन दोनों की सेनाएं एलएसी पर अपनी-अपनी मौजूदा स्थिति से पीछे हटने को तैयार हो गई हैं. यानी चीन अब पैंगोंग लेक से पीछे हटने को राजी हो गया है. सवाल ये कि आखिर चीन इतनी आसानी से पीछे हटने को तैयार कैसे हो गया. आइए जानते हैं इस पूरे मामले की इनसाइड स्टोरी, देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.