गलवान घाटी में चीनी सैनिक भारतीय सैनिकों की हिम्मत देख चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक इससे चीनी सैनिक घबराए हुए हैं. चीनी सैनिकों की घबराहट के बाद भी चीनी राष्ट्रपति भारत के खिलाफ लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रहा है. चीन का कहना है कि सैनिक युद्ध के लिए तैयार रहें. लेकिन चीन ये भूल गया है कि भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकता है. चीन अपनी करतूतों से पूरी दुनिया में अलग-अलग थलग पड़ चुका है, ये तो अब पूरी दुनिया समझ चुकी है लेकिन फिर भी चीन की हालत कुछ ऐसी है, जैसे रस्सी जल गई, मगर बल नहीं गया. वो एलएसी पर भारत से उलझ रहा है. ताइवान को भी रह-रह कर दबाने की कोशिश कर रहा है. ताइवान की मदद करने से नाराज होकर अमेरिका को भी घुड़की दे रहा है. इस तनातनी के बीच अपने फौजियों में भी जोश भरने की कोशिश कर रहा है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.