scorecardresearch
 
Advertisement

पत्नी के साथ रहने के लिए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने की भूख हड़ताल, देखें वारदात

पत्नी के साथ रहने के लिए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने की भूख हड़ताल, देखें वारदात

देश की सबसे नामचीन तिहाड़ जेल में एक से बढ़ कर एक मेहमान हैं और इन्हीं मेहमानों में एक मेहमान हैं, फिलहाल देश का सबसे बड़ा नटवरलाल सुकेश चंद्रशेखर. वही सुकेश चंद्रशेखर जिसने इसी जेल में बैठे-बैठे दो सौ करोड़ रुपये की ठगी की और ठगी के उन्हीं पैसों में से न जाने कितने ही करोड़ जेल स्टाफ को बांट दिए ताकि उन पैसों से जेल कर्मचारियों की मुंह और आंखें बंद कर सके. मगर पिछले साल अगस्त में जैसे ही तिहाड़ के इस घूस-महल की ख़बर लीक हुई, सुकेश की सारी आज़ादी छिन गई और बस.. तभी से वो बेचैन और परेशान हो गया. परेशान इसलिए कि रिश्वत का खेल बंद होते ही, जेल के अंदर का उसका अपना खेल भी बंद हो गया और बेचैन इसलिए कि तिहाड़ के जिस बैरक में वो पिछले पांच सालों से बंद है, उस बैरक से फ़क़त 300 मीटर की दूरी पर बंद उसकी बीवी लीना मारिया पॉल के दीदार को भी वो तरस गया इसी परेशानी और बेचैनी ने सुकेश को बेहद कमज़ोर बना दिया है.

Advertisement
Advertisement