31 अक्टूबर की रात पूरा देश दिवाली मना रहा था, लेकिन दिवाली के पटाखों की शोर के बीच ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसने हर किसी को अफसोस से भर दिया. मंज़र पूर्वी दिल्ली के फर्श बाज़ार इलाके की बिहारी कॉलोनी का है. मंज़र कैमरे में क़ैद लाइव मर्डर का. तस्वीरें जितनी डरावनी हैं इसके पीछे की साज़िश भी उतनी ही चौंकाने वाली.