चीन पर लगातार ये इलज़ाम लग रहे हैं कि उसने कोरोना का सच छुपाया. मगर एक सच ये भी है कि अगर चीन ने तीन हफ्ते और ये सच छुपा लिया होता तो दुनिया में लाशें के ढेर लग जाते. कोरोना वायरस का सच अगर चीन ने तीन हफ्ते पहले बता दिया होता तो 95 फीसदी दुनिया इससे बच सकती थी. दो हफ्ते पहले सच बताने पर भी दुनिया भर में करीब 86 फीसदी कोरोना के मामले कम हो सकते थे. पर एक सच ये भी है कि अगर चीन ने तीन हफ्ते और इस सच को छुपाया होता तो पूरी दुनिया ही बर्बाद हो जाती. देखें वारदात.