scorecardresearch
 
Advertisement

Covid-19 crisis: पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है कोरोना संक्रमण? देखें वारदात

Covid-19 crisis: पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है कोरोना संक्रमण? देखें वारदात

महाराष्ट्र से शुरू हो कर अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने एकाएक पूरे देश में हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है. पिछले एक हफ्ते से लगातार बद से बदतर होते जा रहे हालात ने लोगों को सकते में डाल दिया है. रिकवरी रेट गिर रहा है, संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. हर्ड इम्युनिटी कहीं नामो-निशान समझ नहीं आ रहा. खास बात ये है कि इस लहर में बच्चे और नौजवान भी तेजी से लपेटे में आ रहे हैं. जबकि पिछली लहर में बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा खतरा था. यानी इस बार हालात उल्टे हैं. कुछ राज्यों में तो 25 से 35 साल वाले पीड़ितों की संख्या कुल संक्रमितों के 60 फीसदी से भी ज्यादा है. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

The new strain of Covid-19 is even more dangerous. The mutated form of Coronavirus is claiming more lives and also has a high spread rate. The situation in India has been getting worse since last week. The recovery rate is falling. There is no sign of herd immunity till now. The worst part is that youth and kids are getting infected in large number. In this episode of Vardaat, we will show you how dangerous is the new COVID variant?

Advertisement
Advertisement