कोरोना संक्रमण की पहली लहर को भारत ने सफलता से हरा दिया था. दूसरी लहर, ने ऐसा हमला किया कि पहली लहर की कमी पूरी हो गई. हर दिन 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश को चिंता है कि कब तक कोरोना के मामले बढ़ते रहेंगे, आखिर कोरोना का ये पीक कहां तक जाएगा, कब खत्म होगा, कब मामले वापस नीचे उतरने शुरू होंगे, ये जानना जरूरी है. कोरोना अपने पीक पर है. अगले दो सप्ताल या 10 दिन कोरोना के लिहाज से बेहद क्रिटिकल हैं. ऐसे में क्या उसके बाद कोरोना संक्रमण की लहर थमने लगेगी, जानने के लिए देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.
The coronavirus caseload and death toll hit new records for a fifth straight day as India faced a deluge of over 3.52 lakh Covid-19 cases and 2,812 deaths in a single day. Everyone is scared after seeing the devastation caused by the second wave of the Covid-19. According to the experts, the next 10 days are very critical when Coronavirus infection will be at its peak. There would be a sudden decline of Covid-19 cases once we reach the peak. Watch this episode of Vardaat.