scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus की वैक्सीन बन भी गई तो बंटेगी कैसे? देखें वारदात

Coronavirus की वैक्सीन बन भी गई तो बंटेगी कैसे? देखें वारदात

करीब नौ महीने हो चुके हैं. नौ महीनों में लगभग नौ लाख लोग कोरोना के चलते मर चुके हैं. तीन करोड़ के करीब कोरोना की चपेट में आए. मगर हर दावे के बावजूद कोरोना को मारने वाली वैक्सीन का अब भी कोई अता-पता नहीं है. ऊपर से एक और बुरी खबर आ रही है. और वो खबर ये है कि मान लीजिए कि किसी तरह इस साल के आखिर तक भी कोरोना की वैक्सीन बन जाती है तो भी इसे दुनिया तक पहंचाने में 4 से पांच साल लग जाएंगे. देखें वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.

Advertisement
Advertisement