मौजूदा वक्त में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा और असरदार हथियार अगर कोई है. तो वो है वैक्सीन. सरकार ने 1 मई से18 से 45 साल तक के लोगों के वैक्सीनेशन की घोषणा तो कर दी. लेकिन दुनिया की ये सबसे बड़ी वैक्सीनेश ड्राइव में कुछ समस्याएं आ रही हैं. वैक्सीन के लिए अभी से घमासान छिड़ गया है. राज्यों से अभी ही आवाज़ें उठने लगी हैं कि केंद्र ने ऐलान तो कर दिया लेकिन लेकिन वैक्सीन तो हमारे पास पहुंची ही नहीं. ज़ाहिर है सरकार ने 18 से 45 साल तक के लोगों के वैक्सीनेशन का करने के बयाना तो ले लिया है.. जबकि हकीकत में ये इतना आसान नहीं है.. इतनी बड़ी आबादी के लिए वैक्सीन की सप्लाई ही मुश्किल है.औऱ ना ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन के निर्माताओं की इतनी क्षमता ही नहीं कि वो इतनी बड़ी तादाद में 1 मई से वैक्सीन दे पाएं. देखें वीडियो.
As India gears up to inoculate 60 million adults in the phase 3 vaccination drive from tomorrow, few states have now flagged major vaccine shortage. States claim that they don't have enough jabs and that there will be a delay in the phase 3 vaccination drive. In this episode of Vardaat, know what are the hurdles in the third phase inoculation drive.