scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अगर कोरोना की वैक्सीन बन ही ना पाई तो?

वारदात: अगर कोरोना की वैक्सीन बन ही ना पाई तो?

आज दुनिया के हालात पर नज़र कीजिए और तसव्वुर करिए कि अगर कोरोना की वैक्सीन बनी ही नहीं तो क्या होगा. ये कोरी कल्पना नहीं बल्कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइज़ेश यानी डब्लूएचओ का डर है जो बार बार निकलकर सामने आ रहा है. और ये डर तब है जब दुनिया में 100 से ज़्यादा वैक्सीन पर ट्रायल जारी है. यानी कुछ तो है जो डब्लूएचओ को डरा रहा है. और डरा रहा है उस दुनिया को जो पहले से डर कर घरों में कैद है. सोच के ही डर लगता है कि जिस कोरोना के वायरस ने 5 महीने के वक्त में करीब 50 लाख शिकार बना लिए और करीब 3 लाख लोगों को बेवक्त मौत की नींद सुला दिया. अगर उसका इलाज ना किया गया तो ये आगे और कितना कहर ढाएगा. वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement