इस साल की शुरुआत से अब तक पूरी दुनिया में करीब 42 लाख लोगों को कोरोना बीमार कर चुका है. लगभग 3 लाख लोगों की जान ले चुका है. 190 से ज़्यादा देश इस वायरस से जूझ रहे हैं. दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है. सब कुछ मानो ठहर सा गया है. मगर इसके बावजूद इसी दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां कोरोना पहुंचा ही नहीं. ये वो देश हैं जिन्होंने अपने अपने देशों की सरहद को वक्त रहते सील कर दिया था. वारदात में देखें हमारी खास पेशकश.