दिल्ली-हरियाणा हाईवे के जीटी करनाल रोड-1 से 50 मीटर की दूरी पर बने ताऊ देवी लाल पार्क में मिले दो बक्सों में दो लाशों का राज और भी गहरा गया है. तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक दोनों मरने वाले लड़के और लड़की की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है और ना ही आसपास के इलाके से कोई शख्स किसी लड़के या फिर किसी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने उसके पास आया है.