एक तरफ अमेरिका कोरोना की मार से फिर से तड़प रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ़ उसके सियासतदान कुर्सी के लिए एक-दूसरे से दो-दो हाथ करने में जुटे हैं. अमेरिका में सत्ता की लड़ाई सड़क से लेकर अदालत तक में लड़ी जा रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में धांधली का इल्जाम लगाते हुए कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. देश में हालात इतने बुरे हैं कि यहां एक हफ्ते में ही दस लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. उधर, यूरोप में भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने लोगों की जान मुश्किल में डाल दी है. हालात बिगड़ने की वजह से ज्यादातर यूरोपीय देशों को एक बार फिर लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा है. लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पहले से ही चौपट है लेकिन कई देशों की हालत इतनी बुरी है कि वहां लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प बचा ही नहीं है. देखिए वारदात, शम्स ताहिर खान के साथ.