कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया के लिए राहत की खबर ये है कि कोविड-19 वैक्सीन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कोरोना वैक्सीन को 130 करोड़ भारतीयों को पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है. कोरोना वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाने की चुनौती भी सबसे बड़ी है. भारत सरकार ने कई मंत्रालयों को मिलाकर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी जिम्मेदारी होगी कि कोरोना की वैक्सीन जरूरतमंदों तक पहुंचे. करीब 32 लाख 87 हजार वर्गकिलोमीटर में फैला हमारा देश और देश की करीब 135 करोड़ जनता. वैक्सीन बन भी गई और कामयाब भी हो गई तो तमाम लोगों तक पहुंचाना भी इसे आसान नहीं होगा. देश की कई फॉर्मा कंपनियां देसी-विदेशी लैब के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन तैयार करने की ना सिर्फ जुगत में लगी हैं बल्कि बेहद करीब पहुंच चुकी हैं. लेकिन चुनौतियां कितनी हैं, देखिए वारदात शम्स ताहिर खान के साथ.