झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला का हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें हैरान करने वाली सच्चाई निकलकर सामने आई है. पुलिस ने महिला की पहचान वर्षा पटेल के रूप में की है. लाश को निपटाने की नीयत से उसे प्लास्टिक की बोरी में बंद कर तालाब में फेंका गया था. 12 नवंबर को ये लड़की अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से रात के वक्त निकली थी और फिर लौटी नहीं. इस मामले में पुलिस ने सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. धर्मेंद साकची थाना में तैनात थे. पुलिस ने अपने जांच पड़ताल में पाया कि धर्मेंद्र और वर्षा रिलेशनशिप में थे. और धर्मेंद्र ने ही वर्षा की हत्या की है. देखें वीडियो.
Police have been kink up the murder mystery of Varsha Patel, who was a resident of South Park, Jamshedpur, Jharkhand. Dharmendra Kumar Singh, assistant sub-inspector of police allegedly killed Varsha and dumped the body in a pond. Following a thorough investigation, Dharmendra has been arrested from his native village. Watch the video to know more.