14 साल में छह कत्ल करने वाली केरल की लेडी साइनाइड किलर की कहानी पिछले हफ्ते हमने आपको इसी वारदात में सुनाई थी. पर अब जैसे-जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है कहानी का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. केरल पुलिस की मानें तो खाने में पेटोशियम साइनाइड मिला कर छह लोगों को धीमी मौत देने वाली जॉली ने दो और कत्ल करने की तैयारी कर ली थी. इन दोनों कत्ल के लिए उसने साइनाइड की खुराक देनी भी शुरू कर दी थी.