scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya pradesh मे लुटेरी दुल्हनों का कहर, शादी कर पैसे-गहने लेकर हो जाती है रफूचक्कर, वारदात

Madhya pradesh मे लुटेरी दुल्हनों का कहर, शादी कर पैसे-गहने लेकर हो जाती है रफूचक्कर, वारदात

देश के दिल यानी मध्य प्रदेश का दिल इन दिनों ऐसी ही लुटेरी दुल्हनों ने चुरा रखा है. सिर्फ दिल ही नहीं पैसे गहने सब कुछ. बीते 5 महीनों में प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. कुछ दुल्हनें गिरफ्त में भी आ चुकी हैं. लेकिन क्या ये मामला इतना भर है? वारदात ने इसकी गहराई से तफ्तीश की और इस तफ्तीश में जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है. मध्यप्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के 25 से ज्यादा गिरोह सक्रिय हैं. ये 100 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार भी बना चुकी हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement