देश के दिल यानी मध्य प्रदेश का दिल इन दिनों ऐसी ही लुटेरी दुल्हनों ने चुरा रखा है. सिर्फ दिल ही नहीं पैसे गहने सब कुछ. बीते 5 महीनों में प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. कुछ दुल्हनें गिरफ्त में भी आ चुकी हैं. लेकिन क्या ये मामला इतना भर है? वारदात ने इसकी गहराई से तफ्तीश की और इस तफ्तीश में जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है. मध्यप्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के 25 से ज्यादा गिरोह सक्रिय हैं. ये 100 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार भी बना चुकी हैं. देखें वीडियो.