scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: दिल्ली की सबसे खौफनाक मर्डर मिस्ट्री

वारदात: दिल्ली की सबसे खौफनाक मर्डर मिस्ट्री

जिंदगी की जंग में हर सिम्त जूझती देश की राजधानी दिल्ली जुर्म से अनजान नहीं है. लालच, फरेब और बदले की दास्तानें भी यहां की सड़कों और गलियों में रोज लिखी जाती हैं. लेकिन कार्यक्रम वारदात में जो मर्डर मिस्ट्री आप देखने जा रहे हैं वो दिल्ली के जरायम के पन्नों पर लिखी सबसे खौफनाक इबारतों में से एक है. जानिए एक नेता के बिजनेस पार्टनर के दिल में इतनी नफरत क्योंकर भर गई कि उसने छह जिंदगियों को मौत की नींद सुला दिया. इसके साथ ही देखिए मायानगरी की ऐसी माया जिसमें मासूमों की 50 पैसे की गलती जिंदगी भर ना भूली जा सकने वाली जिल्लत बन गई.

Advertisement
Advertisement