इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का छठा सीजन बस खत्म होने वाला है, 26 मई को फाइनल मैच है, मगर इंडियन अंडरवर्ल्ड लीग का असली मुकाबला अब शुरू होने जा रहा है. 22 गज की पिच पर बिखरे 40 हजार करोड़ रुपये की खातिर हिंदुस्तानी अंडरवर्ल्ड की दो सबसे खूंखार टीम डी-कंपनी और छोटा राजन अब खुल कर आमने-सामने आ गईं हैं.