दाऊद इब्राहिम का खास सिपहसालार छोटा शकील अपने शूटरों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाता है. अब छोटा-राजन की जिंदगी और मौत के बीच बस कुछ ही घंटे बाकी थे कि तभी राजन को खुद पर होने वाले हमले की भनक लग जाती है.