ये डी कंपनी का बी गेम था. एक ऐसा गेम जिसमें एक बार जो खिलाड़ी फंसा फिर वो नंगा ही निकलता. जी हां, अंडरवर्ल्ड ने आईपीएल मे स्पॉट फिक्सिंग के लिए खिलाड़ियों को फांसने का पुख्ता इंतजाम किया हुआ था. एक ऐसा इंतजाम जिसमें बुकी था, ब्लूफिल्म थी और ब्लैकमेल था.