बिहार के नालंदा जिले के जीयर गांव में दबंगों ने दुर्गा स्थान में पूजा करने और प्रसाद लेने को लेकर दलित युवक कारू पासवान को गोली मार दी. जिस गांव में ये वारदात हुई, वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही गृह जिले नालंदा का हिस्सा है. समाज से जातिवाद के जिस जहर को निकालने का काम होना चाहिए, वो आज भी नहीं हो रहा है.